शरद पवार का 83वां जन्मदिन आज, पीएम मोदी ने दीं शुभकामनाएं

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के नेता शरद पवार को मंगलवार को उनके 83वें जन्मदिन पर बधाई दी। मोदी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘शरद पवार जी को उनके जन्मदिन पर मेरी शुभकामनाएं। ईश्वर उन्हें दीघार्यु एवं स्वस्थ जीवन प्रदान करे।’’ देश के सबसे अनुभवी नेताओं में शामिल पवार का जन्म 12 दिसंबर 1940 को हुआ। 

उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री के रूप में सेवाएं दी हैं और वह राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के बावजूद सभी राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ मैत्रीपूर्ण संबंध बनाए रखने के लिए जाने जाते हैं। 

ये भी पढे़ं- राज्यसभा में बोले अमित शाह, 'उचित समय पर जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होगा'

 

संबंधित समाचार