सितारगंज: बंद घर में चोरों ने बोला धावा, बाइक सहित नगदी व जेवरात चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

सितारगंज, अमृत विचार। चोरों ने बंद घर में ढाबा बोलकर बाइक समेत नगदी और जेबरात चोरी कर लिए। पंजाब से लौटे परिवार ने घर में सामान बिखरा देखा तो होश उड़ गए।  गृह स्वामी ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
 
मंगलवार को कोतवाली में दर्ज रिपोर्ट में वार्ड संख्या सात निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र ओमप्रकाश ने बताया कि बीते वह 30 नवंबर की शाम करीब पांच बजे घर से व्यास (पंजाब) के लिए गए थे। चार दिसंबर को सुबह लगभग 11 बजे लौटे तो देखा की घर के गेट का ताला टूटा हुआ है।
 
घर में खड़ी भी प्रमोद कुमार के नाम पंजीकृत बाइक (यूके06यू-2430) मय कागजात, राजेन्द्र का ड्राइविंग लाइसेंस, 15 से 20 हजार की नगदी और करीब एक लाख रुपए के सोने व चांदी के जेबरात गायब हैं। घर का सामान भी बिखरा पड़ा है। राजेन्द्र ने पुलिस से मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग की। एसएसआई हरविंदर कुमार ने बताया कि मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज