तेलंगाना: डीजीपी अंजनी कुमार का निलंबन रद्द, हटाए गए थे विधान सभा चुनाव में 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

हैदराबाद। चुनाव आयोग (ईसीआई) ने मंगलवार को तेलंगाना के पूर्व पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार का निलंबन रद्द कर दिया। दरअसल, ईसीआई ने तीन दिसंबर को डीजीपी को आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) का उल्लंघन करने के लिए निलंबित कर दिया था, जब वह वोटों की गिनती के दौरान तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी (टीपीसीसी) प्रमुख ए रेवंत रेड्डी (अब मुख्यमंत्री) को बधाई देने के लिए गुलदस्ता लेकर उनके आवास पर गए थे।

उस वक्त, श्री अंजनी कुमार ने कहा था कि वह शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों पर चर्चा करने के लिए रेवंत रेड्डी से मिलने गए थे। ईसीआई ने हालांकि,इसे गंभीरता से लिया और राज्य सरकार को वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी को निलंबित करने का निर्देश दिया। चुनाव आयोग ने कहा कि जब मतदान चल रहा था तब एक उम्मीदवार से मिलने का उनका आचरण एमसीसी का उल्लंघन था और मुख्य सचिव शांति कुमारी को उन्हें निलंबित करने का निर्देश दिया।

ईसीआई ने रेड्डी के घर पर अतिरिक्त डीजीपी रैंक के दो अन्य अधिकारियों, महेश मुरलीधर भागवत और संजय जैन को भी नोटिस जारी किया। जिसके बाद, सरकार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक रवि गुप्ता को अंजनी कुमार की जगह तेलंगाना का नया डीजीपी नियुक्त किया। अंजनी कुमार ने पहले चुनाव आयोग को अपनी अपील में दलील दी थी कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का उनका कोई इरादा नहीं था।

ये भी पढ़ें - राजस्थान : राज्यपाल कलराज मिश्र से मिले भजनलाल शर्मा, क‍िया सरकार बनाने का दावा पेश 

संबंधित समाचार