कानपुर: अनियंत्रित रोडवेज बस ने सात गाड़ियों में मारी टक्कर, छह घायल, मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

कानपुर। यशोदा नगर हाइवे स्थित प्रताप होटल पर मंगलवार शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित बस चालक ने एक के बाद एक सात गाड़ियों में टक्कर मारी। हादसे में करीब छह लोग घायल हो गए। हादसे में हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, राहगीरों ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त गाड़ियों व बस को हाईवे से किनारे करा यातायात सुचारू कराया। 

काकादेव निवासी उमेश श्रीवास्तव ने बताया कि मंगलवार शाम को वह बाइक से घर जा रहे थे। वह यशोदा नगर हाइवे स्थित प्रताप होटल के पास पहुंचे ही तभी रामादेवी की ओर से आ रही विकास नगर डिपो की बस संख्या यूपी 78 एचटी 8494 ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।

रफ्तार इतनी तेज थी कि बस ने एक के बाद एक तीन बाइक, दो लोडर व दो कारों में टक्कर मार दी। जिससे लोडर व बाइकें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में उमेश, प्रियांशु, मनोज व नानू वर्मा का बेटा समेत छह लोग बुरी तरह से चुटहिल हो गए। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया।

राहगीरों ने घायलों को आसपास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची नौबस्ता पुलिस ने हाईवे से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवा कर यातायात सुचारू कराया। इस दौरान हाईवे पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: गर्भगृह में तो सन् 49 में ही प्रकटे थे रामलला, 70 साल, दो माह 22 दिन गर्भगृह में रहे विराजमान, जानिए अद्भुत जानकारी!

संबंधित समाचार