मेरठ: बाइक सवार डॉक्टर को थार ने कुचला, अस्पताल में मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मेरठ। मेरठ में हापुड़ रोड पर मंगलवार रात शादी मंडप के बाहर बाइक सवार एक डॉक्टर को थार सवार ने कुचल दिया। जिसके बाद लोग उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन वहां उनकी मौत हो गई। 

बता दें डॉक्टर नावेद आनंद हॉस्पिटल में प्रैक्टिस करते थे। नावेद किला परीक्षितगढ़ के गांव खजुरी के रहने वाले थे। मंगलवार रात वह हापुड़ रोड स्थित रॉयल गार्डन में शादी समारोह में शामिल होने गए थे। रात करीब 1 बजे बाइक से घर लौट रहे थे। इस दौरान मंडप के बाहर ही थार सवार युवकों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। बाद में उन्हें कुचलते हुए निकल गए। लोग उन्हें अस्पताल ले गए। जहां उनकी मौत हो गई।

ये भी पढे़ं- यूपी पुलिस ने मेरठ में अतीक अहमद की बहन के घर की कुर्की 

 

 

संबंधित समाचार