गरमपानी: तीन वर्षों से राशन के लिए धक्के खा रहा 62 वर्षीय बुजुर्ग
गरमपानी, अमत विचार। बेतालघाट ब्लॉक के सूदूर बुधलाकोट गांव का 62 वर्षीय बुजुर्ग पिछले तीन वर्षों से सरकारी राशन के लिए सस्ता गल्ला की दुकान पर चक्कर काट थक चुके हैं पर आज तक उन्हें सरकारी अनाज उपलब्ध नहीं हो सका है। बुजुर्ग ने व्यवस्था पर सवाल खड़े कर नाराजगी जताई है। पूर्ति निरीक्षक अनीता पंत के अनुसार मामले की जांच कर राशन उपलब्ध कराया जाएगा।
सरकार जरुरतमंदो को राशन उपलब्ध कराने को गंभीरता से जुटी हुई है पर बेतालघाट ब्लॉक के सूदूर बुधलाकोट गांव के 62 वर्षीय बहादु सिंह सरकारी राशन को मोहताज हो चुके हैं। एक नहीं बल्कि कई बार बहादुर सिंह सस्ता गल्ला की दुकान पर चक्कर काट थक चुके हैं पर राशन उपलब्ध नहीं हो रहा। मायूस हो चुके बुजुर्ग बहादुर सिंह के अनुसार पहले वो कालाढूंगी रहते थे पर अब गांव आ चुके हैं।
तीन वर्ष पहले कालाढूंगी से आने पर सभी आवश्यक कागजात तैयार करवाए। कालाढूंगी स्थित सस्ता गल्ला की दुकान से कोटा भी निरस्त करा दिया। गांव आने के बाद राशन के लिए आवेदन भी कर दिया पर तीन वर्ष बीतने के बावजूद आज तक राशन नहीं मिल सका है। हमेशा ऑनलाइन होने का हवाला दे वापस लौटा दिया जाता है। बुजुर्ग ने जल्द राशन उपलब्ध कराए जाने की मांग उठाई है। पूर्ति निरीक्षक अनीता पंत के अनुसार मामले की जांच करवाई जाएगी। प्रयास किया जाएगा की बुजुर्ग को जल्द राशन उपलब्ध कराया जा सके।
