वेनेजुएला में सड़क हादसों में आठ लोगों की मौत, 14 अन्य घायल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

कराकस। वेनेजुएला की राजधानी कराकस को तटीय शहर गुआरेनास से जोड़ने वाले राजमार्ग पर हुई कई सड़क दुर्घटनाओं में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।

जोखिम प्रबंधन और नागरिक सुरक्षा के उप मंत्री कार्लोस पेरेज़ अम्पुएडा ने एक्स पर कहा, राजमार्ग पर 17 वाहनों की आपस में टक्कर हो गयी और उनमें आग लग गई। अधिकारी ने बताया कि यह घटना पिछली दुर्घटना के कारण वहां मौजूद वाहनों के साथ एक लॉरी की टक्कर के कारण हुई। 

उन्होंने बताया कि राजमार्ग पर यातायात प्रतिबंधित कर दिया गया है, जबकि नागरिक सुरक्षा कर्मी, अग्निशमन कर्मी, पुलिस और आपातकालीन सेवाएं आग बुझाने और घायलों की देखभाल के लिए घटनास्थल पर पहुंच गई।

ये भी पढ़ें- 'मैं चाहता हूं कि रोम के बेसिलिका में मुझे दफनाया जाये, वैटिकन में नहीं,' Pope Francis ने जताई इच्छा

 

 

संबंधित समाचार