ब्रिटेन ने यूक्रेन के लोगों को जारी किए लगभग ढाई लाख वीजा
लंदन। ब्रिटेन ने परिवार और प्रायोजन योजनाओं के तहत अपने देश से भागने वाले यूक्रेन के लोगों को लगभग 250,000 वीजा जारी किए हैं। ब्रिटेन होम ऑफिस और वीजा एवं आव्रजन की ओर से जारी नए आंकड़ों में कहा गया है कि 12 दिसंबर तक कुल यूक्रेन योजना वीज़ा में लोगों को 249,100 वीजा जारी किए गए। इसमें यूक्रेन परिवार योजना वीज़ा में 71,400 एवं यूक्रेन प्रायोजन योजना वीज़ा में 177,700 शामिल हैं।
आंकड़ों से पता चलता है कि 11 दिसंबर तक 195,000 यूक्रेन योजना वीज़ा धारक पहले ही ब्रिटेन आ चुके हैं। साथ ही दस्तावेज़ में निर्दिष्ट किया गया है कि 30,400 यूक्रेनियन को ब्रिटेन में अपने प्रवास का विस्तार करने की अनुमति मिल गई है, जबकि 33,700 वीज़ा आवेदनों को अस्वीकार कर दिया गया है। ब्रिटेन ने यूक्रेन में रूस के विशेष सैन्य अभियान की पृष्ठभूमि में यूक्रेनवासियों के लिए वीजा व्यवस्था में ढील दी है।
यूक्रेनी शरणार्थियों के लिए परिवार योजना के तहत वीज़ा निःशुल्क हैं। ये तीन साल के लिए जारी किए जाते हैं और यूक्रेन के लोगों को देश में रहने, काम करने और अध्ययन करने की अनुमति देते हैं, साथ ही शरणार्थियों को राज्य निधि तक पहुंच प्रदान करते हैं। ऐसे दस्तावेज़ वे लोग प्राप्त कर सकते हैं जिनके रिश्तेदार ब्रिटेन में हैं। ब्रिटेन सरकार ने मार्च 2022 में होम्स फॉर यूक्रेन पहल शुरू की। योजना ने स्थानीय अधिकारियों, व्यक्तियों या धर्मार्थ संस्थाओं को यूक्रेन के शरणार्थियों को अस्थायी मुफ्त आवास प्रदान करने और मेहमानों के पहले 12 महीनों के दौरान मासिक 350 पाउंड धन्यवाद भुगतान प्राप्त करने की अनुमति दी, जो अगले 12 महीनों के दौरान प्रति माह 500 पाउंड तक बढ़ गई।
ये भी पढ़ें : अमेरिका में मां की कार के पीछे पेशाब करने पर 10 वर्षीय अश्वेत बच्चे को सुनाई गई सजा
