Kannauj में सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव बोले- लोकसभा चुनाव में भाजपा को आइना दिखाएगा पीडीए

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

लोकसभा चुनाव में भाजपा को आइना दिखाएगा पीडीए कन्नौज पहुंचें।

लोकसभा चुनाव में भाजपा को आइना दिखाएगा पीडीए कन्नौज पहुंचें। जहां उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को पीडीए आइना दिखाएगा।

कन्नौज, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि भले ही मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में जीत से भाजपा उत्साहित हो, लेकिन लोकसभा चुनाव में पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक (पीडीए) ही भाजपा को आइना दिखाएंगे। प्रदेश में समाजवादी पार्टी सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करेगी। उन्होंने कहा कि संसद की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है। दोषियों पर सरकार कड़ी कार्रवाई करे। 

गुरुवार को जाफराबाद स्थित कन्नौज डिग्री कॉलेज में एक विवाह समारोह में शामिल होने आए सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ व राजस्थान में भाजपा की जीत का लोकसभा चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक के गठबंधन के सामने भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ेगा। संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के सबसे बड़े मंदिर में दो बार होने वाली इस तरह की घटना होना चिंता का विषय है।

सरकार इस प्रकरण की जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करे, जिससे फिर कभी इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं हो। इस दौरान प्रबंधक आलोक प्रताप सिंह, पूर्व आईपीएस सभाजीत सिंह, प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह यादव, जितेंद्र सिंह यादव, रणवीर सिंह यादव, महाराज सिंह यादव, प्रताप सिंह यादव, शैलेंद्र सिंह राठौर बबल, नीलेश पाल, आशू यादव, शिवपाल सिंह यादव, बब्लू गुप्ता व प्रमोद यादव आदि उपस्थित रहे।ṁ

ये भी पढ़ें- Kanpur News: हेड कांस्टेबल की हत्या के दोषी पति को आजीवन कारावास की सजा, चापड़ से काटकर पत्नी की हत्या की थी

संबंधित समाचार