कर्नाटक : डीआरडीओ में तैनात युवा वैज्ञानिक ने की आत्महत्या 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मंगलुरु। हैदराबाद में 'रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन' (डीआरडीओ) में कार्यरत एक युवा वैज्ञानिक ने दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान भरत (24) के रूप में हुई। वह बीते दो महीनों से अस्थायी रूप से डीआरडीओ में काम कर रहा था।

उसने बताया कि भरत ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था तथा एक सप्ताह पहले दक्षिण कन्नड़ जिले के पुत्तुर तालुक स्थित अपने गांव आर्यापु लौट आया था। समझा जाता है कि उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया था। पुलिस ने बताया कि बुधवार को अपने नियोक्ता के एक प्रतिनिधि का फोन आने के बाद भरत ने यह कदम उठाया।

उसने बताया कि देर रात उसने अपने कमरे में फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक, परिवार के लोगों को घटना के बारे में बृहस्पतिवार को पता चला। फिलहाल, पुत्तूर ग्रामीण पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें - कर्नाटक: बस में आग लगने से बुरी तरह क्षतिग्रस्त, यात्री सुरक्षित

संबंधित समाचार