लखनऊ : पशुओं का टीकाकरण करने को सचल दल रवाना, CDO ने दिखाई हरी झंडी
लखनऊ, अमृत विचार। पशुओं को खुरपका व मुंहपका की बीमारी से बचाने के लिए शुक्रवार को विशेष टीकाकरण अभियान की शुरुआत हुई। इंदिरा नगर स्थित विकास भवन परिसर से मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेश वर्मा के साथ हरी झंडी टीकाकरण के लिए जिले में आठ सचल दल रवाना किए। सचल दल में शामिल चिकित्सक व वैक्सीनेटर गांव-गांव गाय व भैंस का निशुल्क टीकाकरण करेंगे।
डॉ. सुरेश ने बताया कि जिले में पांच लाख पशुओं को 45 दिन के अंदर टीकाकरण कर बीमारी से बचाएंगे। 4.50 लाख वैक्सीन मिली है। इस दौरान राजकीय पॉलीक्लीनिक के अधीक्षक डॉ. आरएस मिश्रा ने बताया कि इसी तरह प्रदेश के 60 जिलों में दूसरा चरण शुरू हुआ है। 3.65 करोड़ वैक्सीन लगाई जाएंगी।
ये भी पढ़ें -मध्य प्रदेश सरकार पर मायावती का हमला, कहा- इस विवादित फैसले पर पुनर्विचार जरूरी
