पद संभालते ही एक्टिव हुए मुख्यमंत्री भजनलाल, पेपर लीक और गैंगस्टर्स के खिलाफ उठाया कड़ा कदम

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

महिला सुरक्षा और अपराध उन्मूलन राजस्थान सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी: मुख्यमंत्री शर्मा

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि भ्रष्टाचार उन्मूलन, महिला सुरक्षा और अपराध उन्मूलन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। शर्मा ने शुक्रवार रात मुख्यमंत्री कार्यालय में पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की और घोषणा की कि राज्य में पेपर लीक मामलों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) और संगठित अपराध को नियंत्रित करने के लिए ‘एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स’ का गठन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और महिला सुरक्षा एवं अपराध उन्मूलन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के कार्यान्वयन की निगरानी के लिए एक समिति का गठन किया गया है और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी लाभार्थी छूट न जाए।

ये भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने महेंद्र सिंह धोनी की अवमानना याचिका पर पूर्व IPS,अधिकारी को सुनाई कारावास की सजा 

संबंधित समाचार