बहराइच: मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गए ग्रामीण के घर में चोरी, चोर उड़ा ले गए लाखों का सामान, हड़कंप
पयागपुर, बहराइच, अमृत विचार। जनपद के कोटबाजार निवासी एक व्यक्ति मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गांव गया था। घर सूना देखकर चोरों ने मकान का ताला काटकर नगदी सहित सोने चांदी के जेवरात चुरा लिया। पीड़ित ने घटना की सूचना थाने में दी है।

पयागपुर थाना क्षेत्र के कोटबाजार निवासी अजय कुमार सिंह ने बताया कि वह परिजनों सहित एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने अपने गांव गये थे। शुक्रवार की रात्रि में घर सूना पाकर चोर घर का ताला काटकर कमरे में घुस गये और अलमारी का लाकर तथा बक्से का ताला तोड़कर रुपये बीस हजार नगद तथा लगभग 80 हजार रुपये के सोने व चांदी के गहने उठा ले गये।
सुबह होने पर गृह स्वामी को चोरी की जानकारी पड़ोसी द्वारा फोन से मिली। पीड़ित ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दी। सूचना पर सीओ आनन्द रॉय, थानाध्यक्ष कमलशंकर चतुर्वेदी के साथ मौके पर पहुँचे और हालात का जायजा लेकर जल्द ही चोरी का खुलासा किये जाने के निर्देश दिया।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी और बीजेपी सरकार का एक ही लक्ष्य विकसित भारत: निरंजन ज्योति
