रायबरेली: भूमाफिया के खिलाफ कलेक्ट्रेट में जमे ग्रामीण, ठंड में रजाई-गद्दा लेकर पहुंचे प्रदर्शन करने, जानिये क्या है मामला?
रायबरेली। योगी सरकार एक तरफ भूमाफियाओं के खिलाफ एक्शन ले रही है वहीं दूसरी तरफ रायबरेली में डलमऊ के बसंत पुर कोठाइया के ग्रामीण भूमाफियाओं से परेशान हैं। उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया गया है तो वहीं ग्रामीणों के आवागमन का रास्ता भी बंद कर दिया गया है।
इसे लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर डेरा डाल दिया है। रात में ग्रामीण रजाई गद्दा लेकर पहुंच गए और बैठ गए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होगी तब तक वह कलेक्ट्रेट परिसर नहीं छोड़ेंगे।
डलमऊ के बसंतपुर कोठाइया के ग्रामीण पिछले दो माह से भूमाफियाओं से परेशान हैं। सरकारी जमीन पर कब्जा कर ग्रामीणों के आम रास्ते को बंद कर दिया गया है। इसे लेकर पूर्व में ग्रामीण कई बार प्रशासन से शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
इस पर शनिवार रात को करीब 7 बजे ग्रामीण कलेक्ट्रेट परिसर में जमा हो गए और मांग की भूमाफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की जाए। ग्रामीण मनोरमा ने बताया कि भूमाफिया दबंग हैं तथा पिछले दो माह से वह परेशान किए हुए हैं। उसके घर की बिजली तक को काट दिया गया है। शिकायत की गई तो उस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं की गई।
यह भी पढ़ें: सुलतानपुर: डीजे पर डांस को लेकर हुआ विवाद, युवक को मारा चाकू, मौत, कोहराम
