मुरादाबाद : जिगर कॉलोनी में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, सूचकांक 346 प्रतिघन मीटर 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। महानगर के जिगर कालोनी में रविवार को वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया। यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक रेड जोन में 346 प्रतिघन मीटर रहा। जो सर्वाधिक खराब मानक है। वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ने में महानगर की सड़कों पर उड़ रही धूल और वाहनों से निकलने वाले धुएं को माना जा रहा है। 

जिगर कालोनी में वायु प्रदूषण बढ़ने से इस क्षेत्र के लोगों को परेशानी हुई। क्षेत्र में जगह जगह कूड़ा भी प्रदूषण को बढ़ा रहा है।  हालांकि दिल्ली रोड पर ईको हर्बल पार्क, ट्रांसपोर्ट नगर में प्रदूषण अपेक्षाकृत कम रहा। ईको हर्बल पार्क में वायु गुणवत्ता सूचकांक 193,  कांशीराम नगर में 180, बुद्धि विहार में 138 और ट्रासपोर्ट नगर में 165 पीजीएम रहा। इन क्षेत्रों में प्रदूषण का स्तर यलो जोन में रहा। 

नगर निगम के पर्यावरण अभियंता अभिषेक कुमार का कहना है कि जो क्षेत्र अधिक प्रदूषित होता है वहां स्प्रिंकलर मशीन से सड़कों पर पानी का छिड़काव कराते हैं।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : महाजन कांप्लेक्स बिक्री में जालसाजी कर 1.48 करोड़ की ठगी, मां-बेटे पर रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार