संभल : आरोग्य स्वास्थ्य मेले में ढाई हजार से अधिक मरीजों का हुआ उपचार, आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाए गए

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

संभल, अमृत विचार।  जनपद के 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और चार नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन हुआ। जिसमें सुबह से ही मरीज उपचार कराने के लिए उमड़ पड़े। मेले में ढाई हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क उपचार किया गया। साथ ही, लाभार्थियों के आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी बनाए गए।

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले के लिए स्वास्थ्य विभाग ने डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई थी। रविवार को सुबह से ही डॉक्टरों और पैरा मेडिकल स्टाफ ने मेले में ड्यूटी करते हुए मरीजों का उपचार शुरू किया। मरीजों को परामर्श देते हुए उपचार किया गया। सुबह से दोपहर बाद तक मेले में मरीज इलाज कराने के लिए पहुंचते रहे। सीएमओ डॉ.तरन्नुम रजा समेत कई अधिकारियों ने मेले का निरीक्षण करके व्यवस्थाओं को देखा और अधीनस्थों को निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें : संभल : किसान से रिश्वत लेते पकडे़ गए कानूनगो को किया निलंबित

संबंधित समाचार