लखीमपुर-खीरी: कनाडा भेजने के नाम पर पीलीभीत के युवक ने ठगे 15.94 लाख रुपये, जानिए पूरा मामला

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ थाना संपूर्णानगर पुलिस को दी तहरीर

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। थाना संपूर्णानगर गांव मुरारखेड़ा निवासी हरविंदर सिंह ने पीलीभीत जिले के माधोटांडा क्षेत्र के एक युवक समेत चार लोगों पर कनाडा भेजने के लिए वीजा बनवाने के नाम पर 15,94,500 रुपए की ठगी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ थाना संपूर्णा नगर पुलिस को तहरीर दी है। 

गांव मुरारखेड़ा निवासी हरविंदर सिंह ने बताया कि सपरिवार कनाडा जाना चाहता था। उनकी पीलीभीत जिले के थाना माधोटांडा के गांव रायपुर निवासी एक युवक से जान पहचान थी। युवक उसके घर आया था और गांव दलनगर निवासी सुखविंदर सिंह के सामने उसका, पत्नी और पुत्र का वीजा बनवाने का सौदा आरोपी युवक से 30 लाख रुपए तय हुआ।

आरोपी ने डेढ़ लाख रुपए नगद, तीन पासपोर्ट, आधार कार्ड, पैन कार्ड के साथ ही अन्य कागज ले गया था।  साथ ही 45 दिन में कनाडा भेज देने का वादा किया था। काफी इंतजार के  बाद जब आरोपी से पूछा तो उसने कहा कि तुम्हे हमारे दलाल कुलविंदर सिंह उर्फ फौजी व कोनिका मैम से मिलकर जालंधर (पंजाब) मे एक खाता खुलवाना पड़ेगा।

इस पर वह 20 फरवरी को जालंधर पहुंचे और मोबाइल पर कॉल कर कुलविंदर सिंह से मिला। कुलविंदर सिंह उसे पुरानी जेल रोड एक्सिस बैंक की शाखा गेट पर लेकर पहुंचा, जहां से उसे अकेले बैंक के अंदर अमित नाम के युवक के पास भेज दिया। अमित ने अपने मोबाइल से कोनिका से बात कराई तो कोनिका ने अमित को 25000 रुपए दिला दिए।

अमित ने धोखे से उससे  चेकबुक पर हस्ताक्षर करा लिए। कुछ दिन बाद पीलीभीत के आरोपी युवक के कहने पर उसने  एक्सिस बैंक खाते में  6 लाख 80 हजार रुपए जमा करा दिए।  24 जून 23 को पीलीभीत के आरोपी युवक ने अपने पुत्र के मोबाइल से कॉल की और बताया कि उसके कहने पर पर वह 35000 हजार रुपए लेकर दिल्ली परिवार के साथ बायोमेट्रिक कराने के लिए पहुंचा।

जहां उससे 35000 रुपए ले लिए और तीनों पासपोर्ट देकर कैंपस के अंदर भेज दिया। वापस आने पर कथित युवक ने उससे पासपोर्ट और फाइल ले ली। करीब हफ्ते भर के बाद उसे एक शादी पासबुक और एटीएम कार्ड डाक से प्राप्त हुआ। जब वह पलिया स्थित एक्सिस बैंक शाखा में पासबुक पिं्रट कराने गया तब उसे जानकारी हुई कि उसके खाते में जमा रुपयों में से 7 लाख 4 हजार 500 रुपए 27 फरवरी को, 24 अप्रैल को 6,80,000 धोखाधड़ी कर निकाल लिए गए।

जब उन्होंने धोखाधड़ी कर रुपए ठगने का विरोध किया तो वह परिवार सहित जान से मारने की धमकी देने लगा। पीड़ित ने चार लोगों के खिलाफ गैंग बनाकर ठगी करने की तहरीर थाना संपूर्णानगर पुलिस को दी है, लेकिन पुलिस ने अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं की है।

जब इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक के सीयूजी नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर होने के कारण बात नहीं हो सकी। सीओ पलिया अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि यदि पीड़ित ने तहरीर दी है तो रिपोर्ट दर्ज कर कारवाई कराई जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: छात्र की मौत को लेकर अभाविप ने एसपी कार्यालय पर किया प्रदर्शन 

संबंधित समाचार