कासगंज: पुलिस कार्यवाही में शिथिलता पर भड़के ग्रामीण, शव कोतवाली पर रखकर जताया आक्रोश
सड़क हादसे में युवक की मौत पर मुकदमा लिखने में हुई थी देरी
कासगंज, अमृत विचार : युवक की सड़क हादसे में मौत के सोरों कोतवाली पुलिस द्वारा कार्यवाही में शिथिलता बरते जाने पर ग्रामीण औरपरिजन भड़क गए। पोस्टमार्टम के बाद शव को कोतवाली में ले जाकर रख दिया। प्रदर्शन कर मुकदमा दर्ज करने और वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग की। मुकदमा दर्ज का आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ है।
शनिवार रात को सोरों कोतवाली क्षेत्र में नगरिया मार्ग पर शाहपुर माफी के निकट नगला खुशहाल निवासी सुशील अपने पिता विजेंद्र को लेकर गांव वापस लौट रहा था कि तभी अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार विजेंद्र की मौत हो गई। सुशील गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, लेकिन मामले में मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।
शव पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव को लेकर सोरों कोतवाली पहुंच गए और शव को कोतवाली में रखकर पुलिस की कार्यवाही में बरती जा रही स्थिलता पर आक्रोश जताया। अज्ञात वाहन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की। ग्रामीणों के प्रदर्शन से कोतवाली के बाहर जाम लग गया। वाहनों की कतारें लगी।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने का आश्वासन दिया उसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। भीड़ में ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले वाहन चालक को पकड़ लिया था, लेकिन सांठगांठ के बाद उसे छोड़ दिया गया।
तहरीर नहीं मिली थी, इसलिए एफआईआर नहीं हुई। तहरीर मिल गई है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। - भोजराज अवस्थी, इंस्पेक्टर सोरों
ये भी पढ़ें - कासगंज: लापरवाही से वायरल हुआ था गैंगस्टर का चार्ट, सिपाही निलंबित
