भाजपा सरकार में दुष्कर्म के अपराधियों को किया जा रहा महिमा मंडित : अजय राय 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक को दुष्कर्म मामले में सजा सुनाये जाने को लेकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में दुष्कर्म के अपराधियों को महिमा मंडित किया जा रहा है। कांग्रेस पदाधिकारियों के साथ रविवार रात यहां महादेवा मेला के समापन समारोह में पहुंचे कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राय ने लोधेश्वर महादेव जी का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की और संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘भाजपा सरकार में दुष्कर्म के अपराधियों को महिमा मंडित किया जा रहा है।’’ 

राय ने अपनी बात पर जोर देते हुए कहा, ‘‘सोनभद्र के दुद्धी से भाजपा विधायक जिन पर पहले से दुष्कर्म और यौन अपराधों से बच्चों को संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मुकदमा चल रहा था, भाजपा ने टिकट देकर उनको विधायक बनाया। यह भाजपा की महिलाओं के प्रति सोच को दर्शाता है। जबकि पीड़ित को न्यायालय से न्याय मिला।’’ सोनभद्र की एक एमपी-एमएलए अदालत ने शुक्रवार को दुद्धी विधानसभा क्षेत्र (अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित सीट) से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को एक नाबालिग लड़की से नौ साल पहले दुष्कर्म करने के मामले में 25 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई और 10 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया जो पीड़िता के पुनर्वास के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। 

राय ने प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, ‘‘इस सरकार में महंगाई चरम पर है। माताओं बहनों के साथ अन्याय हो रहा और उन्हें न्याय नहीं मिल पा रहा है। तीर्थस्थलों की प्राचीनता से खिलवाड़ हो रहा है और वहां शॉपिंग मॉल बनाए जा रहे हैं।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हम माथे पर चंदन लगाकर मिटाने के बाद राजनीति करने वालों में से नहीं हैं।’’ 

ये भी पढ़ें -PM मोदी ने वाराणसी में बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

चौधरी चरण सिंह 123वीं जयंतीः सीएम योगी ने दी भवपूर्ण श्रद्धांजलि, यूपी सरकार मनाएगी ‘किसान सम्मान दिवस’ सौंपेंगे 25 किसानों को ट्रैक्टर
मंत्रीपरिषद ने 15,189 करोड़ के निवेश प्रस्तावों को दी मंजूरी, प्रदेश में 12 औद्योगिक इकाइयों की स्थापना का रास्ता साफ, हजारों को मिलेगा रोजगार
नोएडा में भवन मानचित्र स्वीकृति होगी आसान, नई नियमावली को मंजूरी
वंदे मातरम् के 150 वर्ष:राष्ट्रगीत पर समझौता ही देश बंटवारे की जड़ बना, सीएम योगी का कांग्रेस-जिन्ना पर तीखा प्रहार
शीतकालीन सत्र में हंगामा: सपा का वॉकआउट, सरकार बोली- किसान पलायन नहीं, खेती की ओर लौट रहे