बरेली: सिपाही प्रेमिका से मिलकर पत्नी को कर रहा परेशान
बरेली, अमृत विचार। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही एक महिला सिपाही के साथ इश्कबाजी कर रहा है। उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया है। सिपाही की पत्नी और ससुर ने एसएसपी कार्यालय में जाकर शिकायत की। बताया कि सिपाही उसकी प्रेमिका जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। अलीगढ़ जिले के गोंडा थाना क्षेत्र …
बरेली, अमृत विचार। पुलिस लाइन में तैनात सिपाही एक महिला सिपाही के साथ इश्कबाजी कर रहा है। उसने अपनी पत्नी को छोड़ दिया है। सिपाही की पत्नी और ससुर ने एसएसपी कार्यालय में जाकर शिकायत की। बताया कि सिपाही उसकी प्रेमिका जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।
अलीगढ़ जिले के गोंडा थाना क्षेत्र के गांव राजवल निवासी सतीश चंद्र ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी वर्ष 2018 में बुलंदशहर निवासी एक सिपाही से की थी। सिपाही पुलिस लाइन में तैनात है। सतीश चंद्र ने बताया कि सिपाही के शहर एक एक थाने में तैनात महिला सिपाही से प्रेम संबंध हो गए हैं।
दोनों के बीच शादी से पहले से ही बातचीत चल रही है। सिपाही के परिजनों ने यह बात छिपा ली और उनकी बेटी के साथ विवाह करवा दिया। शादी के कुछ माह बाद से ही सिपाही अपनी प्रेमिका के इशारे पर उनकी बेटी को परेशान करने लगा।
बीती 5 जुलाई को सिपाही उसके परिजनों व प्रेमिका ने उनकी बेटी को जान से मारने का प्रयास किया। किसी तहर बेटी बच सकी। अब सिपाही व उसकी प्रेमिका धमकी दे रहे हैं उनके बीच से हट जाओ नहीं तो मारे जाओगे। पीड़ित पिता ने पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
शुक्रवार को पीड़िता अपने पिता के साथ एसएसपी के कार्यालय पहुंची। यहां एसपी देहात डॉ. संसार सिंह को प्रार्थना पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
