अयोध्या: जिला अस्पताल में दिखी बदइंतजामी!, रैन बसेरे में लटकता मिला ताला, गंदे पानी के बीच गुजरते रहे मरीज
अयोध्या। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा के अयोध्या पहुंचते ही यहां के सभी चिकित्सालय चमचमाने लगे। दो दिन पूर्व तक अस्पतालों में जो मरीज सुविधाओं के लिए बेबस नजर आ रहे थे। उनके लिए भी खासे इंतजाम कर दिए गए थे, लेकिन उनके जाते ही व्यवस्थाएं चरमरा गईं। जिस रैन बसेरे को दो दिन पूर्व रंगरोगन करके चमकाया गया था। प्रमुख सचिव स्वास्थ्य के जाते ही उसमें ताला लटका दिखा।
यही नहीं आयुष्मान वार्ड के पास टोटियों से बहते पानी के बीच से लोग गुजरते दिखाई पड़े, जबकि रविवार को वहां सफाई कराने के बाद चूने का छिड़काव कराया गया था। प्रमुख सचिव के दौरे के दौरान जिला अस्पताल को एक घंटे में ही नया बना दिया गया था। सभी वार्डों के बेड पर साफ चादर व दो-दो कंबल रखे गए थे। साफ-सफाई और दिनों की तुलना में जबरदस्त थी। वार्डों की फर्श शीशे की तरह चमक रही थीं। इमरजेंसी के बाहर गमले लगाए गए थे।
चिकित्सक व कर्मचारी अपनी वर्दी में थे, लेकिन उन्हें गए हुए 24 घंटे ही बीते थे कि अस्पताल प्रशासन अपने रंग में आ गया। न तो कोई चिकित्सक वर्दी में था। इमरजेंसी के बाहर से भी गमले गायब थे। तीमारदारों के लिए बनाए गए रैन बसेरे में ताला लटक रहा था। आयुष्मान वार्ड में जाने के लिए बने रास्ते पर पानी बह रहा था, जिसके बीच से मरीज व तीमारदार गुजर रहे थे। बीकापुर के इछौरी से आई अंजुलता ने बताया कि रविवार को अस्पताल में इंतजाम अच्छे थे। सुना है कोई अधिकारी आया था। इसलिए इंतजाम जबरदस्त किए गए थे। ऐसे ही अगर रोजाना अधिकारी पहुंचें तो मरीजों को कभी कोई तकलीफ ही न हो।
ओपीडी में दिखेगा 197 तरह की दवाओं का ब्योरा
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन शर्मा अपने निरीक्षण के दौरान चिकित्सािधकारियों की कायदे से चूड़ी टाइट करके गए हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ. बृज कुमार ने बताया कि प्रमुख सचिव के आदेशों का पालन कराया जा रहा है। ओपीडी में 197 तरह की दवाओं का ब्योरा देने का निर्देश मिला है। साथ ही 24 घंटे सीटी स्कैन मशीन से मरीजों की जांच भी होगी। रही बात रैन बसेरे की तो तीमारदार नहीं थे। इसलिए ताला बंद किया गया था। मंगलवार से खुलवा दिया जाएगा। साफ-सफाई लगातार कराई जा रही है।
यह भी पढ़ें: भारत को विकसित बनाना है तो पीएम मोदी को तीसरी बार प्रचंड बहुमत दें: विधायक
