रायबरेली: 1.25 लाख की लूट करने वाले चारों बदमाश गिरफ्तार, जेवर के साथ मोबाइल और असलहा बरामद
सलोन/रायबरेली, अमृत विचार। समसपुर पक्षी विहार में एक सप्ताह पूर्व दिनदहाड़े 1.25 लाख रुपये की चांदी के आभूषण, बाइक और मोबाइल लूटने वाले बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए। सलोन पुलिस ने चार आरोपियों को लूट के समान के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पकड़े गए चारों अभियुक्तों के पास से लूटी गई लाखों रुपये कीमत की चांदी के आभूषण, बाइक, मोबाइल और नगदी तमंचा कारतूस बरामद हुआ है।
सोमवार को क्षेत्राधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि ग्राम सभा ममुनी निवासी पवन सोनी पुत्र सुरेश सोनी 6 दिसम्बर की सुबह हाकगंज निवासी कल्लू के यहां चांदी का आभूषण देकर बाइक से समसपुर पक्षी विहार जंगल के रास्ते घर लौट रहा था। रास्ते मे घात लगाए बैठे बदमाशों ने युवक को रोककर उसकी चांदी का आभूषण बाइक और मोबाइल लूटकर फरार हो गया।
क्षेत्राधिकारी ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए कोतवाल श्यामकुमार पाल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक विजय शंकर यादव कृष्णचंद,कांस्टेबल पंकज यादव शिवकुमार की टीम बनाई गई थी। जंगल के रास्ते लगे सीसीटीवी के जरिये बदमाशों को पकड़ने में पहली सफलता मिली थी।
उन्होंने बताया कि इसके बाद उस रास्ते से निकलने वाले सभी दुकानों और घरों में लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से वादी पवन ने अपनी बाइक और दो बदमाशों को पहचान लिया था। इसी आधार पर पुलिस टीम ने सभी बदमाशों को दबिश देकर लक्ष्मी चौराहा से पकसरावा जाने रोड किनारे स्थित मुर्गी फार्म से गिरफ्तार कर लिया हैं।
बदमाशों ने पूछताछ के दौरान अपना नाम गुलशन, सचिन निवासी ममुनी शिव बहादुर उर्फ शिवा निवासी छेदी मिया का पुरवा पनाह नगर, जयशंकर पूरे कुम्हारन बताया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों ने 26/27 नवम्बर की रात डीह थाना क्षेत्र में 15010 रुपये नगद चोरी की घटना को अंजाम दिया था।
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से लूटी गई चांदी की आभूषण कीमत लगभग एक लाख तीस हजार,दो मोटर साइकिल, मोबाइल तमंचा नगदी कारतूस करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है। क्षेत्राधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों के ऊपर सलोन और डीह थाने में एक दर्जन से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।
यह भी पढ़ें;-Allahabad High Court: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में फैसला सुरक्षित
