Allahabad High Court: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में फैसला सुरक्षित

Allahabad High Court: श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद में फैसला सुरक्षित

प्रयागराज। श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में सोमवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया गया है। मालूम हो कि गत 16 नवंबर को हिंदू पक्ष की याचिका को स्वीकार करते हुए ईदगाह सर्वेक्षण के लिए कोर्ट कमिश्नर नियुक्त करने का आदेश सुरक्षित किया गया था, जिसे 14 दिसंबर को जारी किया गया।

 कोर्ट कमिश्नर की टीम ईदगाह का सर्वेक्षण कर वहां मंदिर होने के साक्ष्य जुटाएगी और अपनी रिपोर्ट कोर्ट में प्रस्तुत करेगी। सर्वेक्षण का तरीका क्या होगा। टीम में कौन-कौन से सदस्य होंगे। सर्वे कब शुरू होगा, इन सभी प्रश्नों पर सोमवार को हुई सुनवाई में विचार किया गया। मौजूदा मामले की अगली सुनवाई आगामी 9 जनवरी 2024 को सुनिश्चित की गई है।

ये भी पढ़ें -PM मोदी ने वाराणसी में बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह