प्रतापगढ़: युवती से मिलने पहुंचा इश्कबाज सिपाही, ग्रामीणों ने जमकर पीटा
प्रतापगढ़, अमृत विचार। कटरा मेदनीगंज से सिटी रोड पर एक सिपाही युवती से मिलने पहुंचा। इश्कबाज सिपाही की करतूत लगातार देख रहे ग्रामीणों ने उसकी घेरेबंदी कर जमकर पिटाई की। सिपाही किसी तरह जान बचाकर भागने में सफल रहा। हालांकि मामले की शिकायत पुलिस तक नहीं पहुंच सकी।
नगर कोतवाली अंतर्गत कटरा मेदनीगंज इलाके में सिपाही को युवती से मिलते हुए पहले भी लोगों ने देखा लेकिन नजरअंदाज किया। सोमवार को भी कटरा मेदनीगंज से सिटी पर रोड पर कांस्टेबल को युवती से मिलते हुए लोगों ने देखा।
कुछ ही देर में आसपास के लोग इकट्ठा हुए और सिपाही को घेर लिया। जब तक युवती व सिपाही कुछ समझ पाते लोगों ने युवती को भगा दिया और सिपाही की जमकर पिटाई कर दी। उक्त सिपाही किसी तरह से वहां से भाग निकला।
मंगलवार को युवती से मिलने वाले आशिकमिजाजी सिपाही की चर्चा जोरों पर रही। उक्त सिपाही की तैनाती कटरा मेदनीगंज पुलिस चौकी पर बताई जा रहीहै। वह शहर में किराए के कमरे पर रहता है। हालांकि मामले की शिकायत पुलिस अफसरों तक नहीं पहुंच सकी। मामले में चौकी इंचार्ज मृत्युंजय पांडेय ने बताया कि ऐसा कोई प्रकरण मेरी जानकारी में नहीं है।
ये भी पढ़ें -बहराइच : बाइक सवार दंपती को ट्रैक्टर ने मारी टक्कर, महिला की मौत - पति घायल
