मुरादाबाद: ललित कौशिक के सहयोगियों के 20.19 लाख रुपए की कार समेत चार वाहन कुर्क
मुरादाबाद, अमृत विचार। गैंगस्टर अभियुक्त ललित कौशिक के भांजे और अन्य सहयोगियों के जिला प्रशासन ने कार समेत कुल चार वाहनों को कुर्क कर लिया है। इन वाहनों में गैंगस्टर के अभियुक्त कमलवीर पुत्र श्याम सिंह की कार, मूंढापांडे के पूर्व ब्लाक प्रमुख ललित कौशिक के भांजे अभिषेक भारद्वाज की स्कूटी और अभियुक्त खुशवंत उर्फ भी के नाम की तो स्कूटी कुर्क हुई है। इन चारों वाहनों की कीमत 20,19,000 रुपए बताई गई है।
इस कार्रवाई के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव, सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर के साथ सिविल लाइन और मझोला थाने का पुलिस फोर्स मौजूद था। सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर ने बताया कि गैंगस्टर अभियुक्त ललित कौशिक चार्टर्ड अकाउंटेंट श्वेताभ तिवारी और स्पोर्ट्स कारोबारी कुशांक गुप्ता हत्याकांड का आरोपी है। इसके और सहयोगी कमलवीर के विरुद्ध भाजपा नेता अनुज चौधरी हत्याकांड में भी कार्रवाई हो रही है। ललित अनुज हत्याकांड में भी साजिश रचने का आरोपी बताया जा रहा है।
अब तक 9.53 करोड़ की संपत्ति कुर्क
सीओ सिविल लाइन अर्पित कपूर ने बताया कि इससे पहले भी गैंग लीडर अभियुक्त ललित कौशिक और उसके अन्य साथियों द्वारा अपराधिक क्रियाकलापों से अवैध चल अचल संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की गई है। 23 नवंबर को 6,41,58,316 रुपए और 25 नवंबर को 95,25,336 रुपए और 30 नवंबर को 2,14,62,929 रुपए की कीमत वाली चल अचल संपत्ति कुर्क की गई है। इस तरह अब तक कुल 9,53,48,481 रुपए की संपत्ति जप्त की जा चुकी है।
ये भी पढे़ं- संभल: दो भाइयों व उनके माता-पिता के हत्यारों को कोर्ट 21 दिसंबर को सुनाएगी सजा, फैसला सुरक्षित
