संसद में घुसपैठ: खत्म हुई सागर शर्मा की रिमांड, अब जेल भेजने की तैयारी में जुटी दिल्ली पुलिस
लखनऊ, अमृत विचार। संसद की सुरक्षा में सेंधमारी कर लोकसभा की कार्यवाही के दौरान हंगामा करने वाले सागर शर्मा और उसके साथियों की सात दिनों की रिमांड गुरुवार को खत्म हो जाएगी। अब दिल्ली की स्पेशल सेल सभी आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी में जुटी है।
सूत्रों की मानें तो सागर के घर पर दिल्ली से आई स्पेशल टीम ने आरोपी के खिलाफ कई अहम सुबूत जुटा लिए है। इन साक्ष्यों के आधार पर सागर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई भी की जा सकती है। फिलहाल, सागर के परिजन अभी भी बेटे को निर्दोष बताते हुए उसकी करतूत को नासमझी की संज्ञा दे रहे हैं।
लखनऊ से जुटाए अहम साक्ष्य
गौरतलब है कि 13 दिसम्बर को संसद हमले की 22वीं बरसी पर लोकसभा की सुरक्षा भेद सदन में घुसे लखनऊ के सागर शर्मा और मैसूर के मनोरंजन डी ने पीले रंग का स्मोक छोड़ दिया था। जिसके बाद आरोपियों ने हंगामा करते हुए नारेबाजी की थी। पकड़े जाने के बाद आरोपियों ने अपने साथी हरियाणा जींद की नीलम आजाद, महाराष्ट्र लातूर के अमोल शिंदे, हरियाणा गुरुग्राम के विक्की शर्मा और बिहार के ललित झा का नाम दिल्ली पुलिस को बताया था।
गुरुवार को दिल्ली पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेते हुए मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया था। हालांकि, मामले की तफ्तीश में जुटी स्पेशल जांच टीम ने साक्ष्य एकत्र करने के लिए सात दिनों के लिए आरोपियों को रिमांड पर लिया था। वहीं, दिल्ली में सागर की गिरफ्तारी के बाद एलआईयू (लोकल इंटेलिजेंस यूनिट) और स्थानीय पुलिस ने सागर के परिजनों से लगातार पूछताछ की और एकत्र किए गए सभी साक्ष्यों को दिल्ली पुलिस सौंप दिया है। इनमें सागर के बंगलुरू कनेक्शन से लेकर फंडिंग की गोपनीय जानकारी भी है।
परिजन सागर को बता रहे निर्दोष
सूत्रों की मानें तो गुरुवार को संसद में हंगामा करने वाले सागर शर्मा की सात दिनों की रिमांड खत्म हो जाएगी। सागर की गिरफ्तारी के बाद परिजन लगातार बेटे को निर्दोष होने की दलीलें दे रहे हैं। कारपेंटर पिता रोशन लाल शर्मा का कहना है कि उन्हें दिल्ली से आई स्पेशल टीम को सभी साक्ष्य मुहैया कराए हैं। बेटे सागर ने सदन में हंगामा किया वह उसकी नासमझी है। उनका कहना है कि मनोरंजन-डी के संपर्क में आने से उनका बेटा भटक गया है। इसमें सागर नहीं बल्कि मनोरंजन दोषी है। हालांकि, सागर के घर वाले उसके बंगलुरू कनेक्शन को भी छिपाते रहे, लेकिन दोस्त के मोबाइल से मिली सागर की दो फोटोग्राफ ने उसके बंगलुरू कनेक्शन की परतें खोल दी हैं।
जांच टीम ने साथियों को दिखाए साक्ष्य
सूत्रों के मुताबिक, रविवार शाम दिल्ली से तहकीकात करने आई स्पेशल टीम ने सागर की निशानदेही पर घर के कमरे, ई-रिक्शा मालिक, बैंक पासबुक, दो डायरियों, किताबों और भारत के नक्शे को जब्त किया था। इसके साथ ही सागर के परिजनों का आधार, पैन, वोटर आईडी समेत उनके हस्ताक्षर लेते हुए कई तरह के साक्ष्य एकत्र किए थे। साक्ष्यों को जुटाने में स्थानीय पुलिस के अलावा लखनऊ की लोकल इंटेलिजेंस यूनिट का अहम योगदान था। सागर के कमरे से मिले सभी साक्ष्यों को दिल्ली स्पेशल पुलिस ने पकड़े गए सभी आरोपियों को दिखाए। साथ ही इनके बारे में सभी से घंटों पूछताछ की गई। फिलहाल, सागर रिमांड खत्म होने और उनके जेल जाने की आंशका पर बुधवार को उसके घर में सन्नाटा पसरा रहा। अब परिजन इस सम्बन्ध में मुंह खोलने से भी कतरा रहे हैं।
यह भी पढ़ें;-यूपी में महंगी नहीं बल्कि सस्ती होगी शराब, जानिए क्या है योगी सरकार की नई आबकारी नीति का गणित
