रामपुर: दिनदहाड़े अपहरण हुई छात्रा को डासना पुलिस की मदद से किया बरामद, आरोपियों को भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर, अमृत विचार। कक्षा आठ की छात्रा का युवक ने दिनदहाड़े अपहरण कर लिया था। इस मामले में पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए डासना पुलिस की मदद से छात्रा को बरामद कर आरोपी युवक एवं कार चालक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों को सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा है।

 स्वारके एक मोहल्ला निवासी कक्षा 8 की छात्रा बुधवार की सुबह ई-रिक्शा में अपनी बहन व अन्य बच्चों के साथ स्कूल जा रही थी। इस दौरान कार से उतरे युवक ने छात्रा को उतार कर उसका अपहरण कर लिया। ई-रिक्शा चालक व अन्य छात्रों ने स्कूल पहुंचकर स्कूल के स्टाफ को जानकारी दी तो उनके होश उड़ गए थे। कोतवाल जयवीर सिंह आनन-फानन में स्कूल पहुंच कर जानकारी हासिल की। पुलिस ने आसपास के जिलों को भी मैसेज भेज दिया। जिस पर कई जिलों की पुलिस अलर्ट हो गई।

पुलिस ने पिता की तहरीर पर नगर के मोहल्ला खास स्वार निवासी अरबाज पुत्र सईद के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की थी। गुरुवार सुबह कोतवाली पुलिस गाजियाबाद के डासना थाना पहुंच गई। डासना पुलिस की मदद से कार से अपहरण की गई छात्रा को बरामद कर मुख्य आरोपी अरबाज एवं चालक सचिन को गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई। कार को सीज करने की कार्रवाई की है। पुलिस ने छात्रा को मेडिकल परिक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दोनों आरोपियों को जेल भेजा है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : आज होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, बार चुनाव की शुरू हुई मतगणना

संबंधित समाचार