राज्यपाल ने शीतला धाम में किया दर्शन-पूजन, आंगनबाड़ी में बच्चों को दिया किट
कौशाम्बी, अमृत विचार। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल जिला प्रशासन के साथ शुक्रवार सुबह पहुंची शीतला धाम पहुंची। शीतला धाम पहुंचकर मां शीतला का दर्शन किया। इसके बाद वह थुलबुला आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची। राज्यपाल ने आंगनबाड़ी में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों को किट वितरित किया। कार्यक्रम के बाद वह जिला जेल पहुंचकर बैरकों का निरीक्षण किया और बंदियों का हाल जाना।
उन्होंने जेल अधीक्षक से बंदियों को जेल में ठंड से बचाव करने के लिए कंबल और गर्म कपड़े देने का निर्देश दिया। उन्होने अधिकारियों के साथ बैठक की। इसके बाद वह पुलिस लाइन से हेलीकॉप्टर द्वारा लखनऊ के लिए रवाना हो गई।
ये भी पढ़ें -Indian Army Agniveer Recruitment Rally : जनरल ड्यूटी पदों के लिए हो रही भर्ती
