Indian Army Agniveer Recruitment Rally : जनरल ड्यूटी पदों के लिए हो रही भर्ती
लखनऊ/ अमेठी, अमृत विचार। भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती रैली का चौथा दिन उत्साहवर्धन भागीदारी के साथ गुजरा, जहां अभ्यर्थियों ने अग्निवीर जनरल ड्यूटी (जीडी) पदों के लिए अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन किया। अम्बेडकरनगर, बस्ती और कौशांबी जिला से कुल 1282 अभ्यर्थियों को अपनी क्षमताओं को साबित करने और जीडी पदों के लिए प्रतिस्थान बनाने के लिए बुलाया गया था।
भर्ती कार्यालय अमेठी ने अभ्यर्थियों के भारी प्रतिस्थान और उत्साहपूर्ण प्रदर्शनों पर संतुष्टि जताई। जैसे जैसे भर्ती आगे बढ़ेगी, यही उम्मीद की जा रही है की अभ्यर्थियों में जोश व जज्बा और बढ़ता रहेगा।
ये भी पढ़ें -CM योगी से मिले ओपी राजभर, उपेक्षित बंजारा समाज पर की चर्चा
