मुरादाबाद : पीएमओ और सीएम ऑफिस में पहुंचा आरटीई के तहत बच्चों का एडमिशन न लेने का मामला
मुरादाबाद, अमृत विचार। भाजपा पश्चिम क्षेत्र के सह मीडिया प्रभारी निमित जायसवाल ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल रामगंगा विहार पर अपनी भतीजी और भतीजे का आरटीई के तहत प्रवेश न लेने का आरोप लगाया हैं।
भाजपा नेता निमित जायसवाल ने प्रधामंत्री, केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, मुख्यमंत्री उप्र और जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि शिक्षा का अधिकार (आरटीई ) के तहत भतीजी अपूर्वा पुत्री पीयूश जायसवाल और भतीजा राघव जायसवाल पुत्र पीयूश जायसवाल का नाम पढ़ाई के लिए सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल में आवंटित हुआ था। जिसके बाद प्रवेष प्रक्रिया संबंधित दोनों बच्चों के जो प्रपत्र सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल कार्यालय द्वारा मांगे गए थे। वह सभी प्रपत्र समय स्कूल में जमा कर दिए थे।
इसके बाद दोनों बच्चों को कब से स्कूल भेजना हैं यह पूछने के लिए इनके माता-पिता बीते छह माह में कई बार स्कूल जा चुके हैं, लेकिन हर बार स्कूल गेट से यह कहकर वापिस लौटा दिया जाता हैं कि अभी प्रधानाचार्या जी अवकाश पर चल रही हैं, जब वह स्कूल आएंगी तब आपको फोन द्वारा सूचित करके स्कूल बुला लिया जाएगा। अभी तक बच्चों के प्रवेष के लिए स्कूल की ओर से कोई सूचना नहीं आई हैं।
शिकायती पत्र में आगे कहा कि इस सम्बंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी अजीत कुमार को 01 नवम्बर 2023 को एक शिकायती पत्र दिया था और उन्होंने इस मामले में संबंधित स्कूल को नोटिस भेजने और नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया था। लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। भाजपा नेता ने मांग की है कि इस प्रकरण में नियमानुसार कारवाई की जाए।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन पर पुलिस अलर्ट, होटल-ढाबा और पेट्रोल पंप पर मारे ताबड़तोड़ छापे
