US: कैलिफोर्निया में तूफान से बाढ़ का खतरा, राष्ट्रीय मौसम सेवा ने जारी की चेतावनी
सांता बारबरा (अमेरिका)। कैलिफोर्निया के तटीय इलाकों में पहुंचा प्रशांत क्षेत्र से उठा तूफान शुक्रवार को राज्य के दक्षिणपूर्वी इलाकों में दस्तक देने वाला है जिससे सैन डिएगो से मोहावी मरुस्थल और एरिजोना तक फैले क्षेत्रों में बाढ़ आने का खतरा है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने निचले शहरी इलाकों और रेगिस्तानों के लिए बाढ़ की चेतावनी जारी की है।
उसने बताया कि तूफान के कारण 3.8 सेंटीमीटर तक बारिश होने का खतरा है लेकिन कुछ इलाकों में महज एक घंटे में 1.3 सेंटीमीटर से लेकर 2.5 सेंटीमीटर तक बारिश हो सकती है जिससे नदी-नालों के उफान पर बहने की आशंका है।
बृहस्पतिवार को वाहन चालक लॉस एंजिलिस के उत्तर पश्चिम में जलमग्न सड़कों पर फंस गए। पोर्ट हूनीमी, ऑक्नार्ड और सांता बारबरा शहरों में भारी बारिश हुई जहां एक पुलिसकर्मी को एक महिला को अपने कंधों पर ले जाते हुए देखा गया। महिला की कार घुटनों तक भरे बाढ़ के पानी में डूब गयी थी जिसके बाद उसे पुलिसकर्मी ने बचाया।
ये भी पढ़ें:- Alpha, Beta, Theta: मस्तिष्क की अवस्थाएँ और तरंगें क्या हैं? क्या हम उन्हें नियंत्रित कर सकते हैं?