अमरोहा: प्रसव के 20 दिन बाद महिला की मौत, परिजनों ने किया हंगामा
अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। नगर में प्रसव के 20 दिन बाद महिला की मौत का मामला सामने आया है। वहीं मृतका के परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। हंगामे की सूचना पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बाद में मृतक के परिजनों ने बिना कानूनी कार्रवाई के शव का दफिना कर दिया।
जनपद के थाना राजबपुर के गांव त्रिलोकपुर निवासी नाजिम ने पत्नी परवीन को प्रसव के लिए 20 दिन पहले नगर की ग्रीन सिटी कॉलोनी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। जहां महिला ने ऑपरेशन के बाद बच्ची को जन्म दिया था। प्रसव के बाद महिला का स्वास्थ्य बिगड़ा तो चिकित्सक ने ऑपरेशन करके बच्चेदानी निकाल दी गई। इसके बाद चिकित्सक ने महिला को अस्पताल से घर भेज दिया।
ऑपरेशन के पांच दिन तक उसकी पट्टी अस्पताल आकर कराई गई। इसी बीच महिला की हालत फिर खराब हो गई तो परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सक बिना परिजनों की मर्जी के महिला को मेरठ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां शुक्रवार को उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई। जिसके बाद नाराज परिजन महिला का शव लेकर हसनपुर के निजी अस्पताल पहुंचे तो स्टाफ अस्पताल में ताला लगाकर चला गया।
मृतका के चचेरे सुसर इमामुद्दीन ने मामले में अस्पताल संचालक एवं चिकित्सक की लापरवाही बताई। हंगामा की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि बाद में गणमान्य व्यक्तियों ने अस्पताल संचालक एवं पीड़ित परिवार की बात कराई। जिसके बाद मृतका के परिजन बिना कार्रवाई के शव को ले गए और दफिना कर दिया। प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों कोई भी तहरीर नहीं दी गई है, अगर तहरीर प्राप्त होती है तो कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें:- भाजपा सरकार ने की लोकतंत्र की हत्या : ओमकार
