बरेली: शोहदे ने दी धमकी... नहीं उठने देगा बेटी की डोली, दहशत में परिवार
बरेली, अमृत विचार। गांव के एक युवक ने एक युवती के परिवार को उसकी शादी करने पर बुरा अंजाम से निपटने की धमकी दे डाली। अब युवती का परिवार डरा सहमा है। युवती के पिता ने थाने में तहरीर देकर आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही की मांग की है।
जानकारी के अनुसार मामला थाना सीबीगंज के बादशाहनगर का है। यहां रहने वाले एक व्यक्ति की बेटी का अगले महीने निकाह है। वह लोग बाहर मजदूरी करके परिवार का गुजारा करते हैं। गांव का ही एक शोहदा उनकी बेटी पर बुरी नजर रखता है। जब उसे पता चला कि युवती की शादी है। तब उसने घर की महिलाओं को जाकर धमकी दी। अगर युवती की शादी होती है, तो अंजाम अच्छा नहीं होगा वह डोली नहीं उठने देगा। युवक की धमकी से डरकर युवती के पिता ने थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
ये भी पढ़ें- बरेली: झुमका तिराहे पर टेंपो और ट्रक की टक्कर, तीन घायल
