आगरा : डीसीपी सिटी कार्यालय के सामने युवती ने किया आत्मदाह का प्रयास, वीडियो वायरल
आगरा, अमृत विचार। शनिवार को डीसीपी सिटी के कार्यालय के बाहर एक युवती ने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान पूरे कार्यालय में हड़कंप मच गया। आनन फानन में महिला पुलिस कर्मियों ने दौड़कर युवती को बचाया। जानकारी के मुताबिक तलाकशुदा महिला को एक युवक ने प्रेम जाल में फंसा कर उसका शोषण किया था। महिला का आरोप है आरोपी युवक के खिलाफ कई बार उसने प्रार्थना पत्र दिए हैं लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।
महिला का आरोप है युवक के पास उसके अश्लील फोटो भी हैं जिन्हें दिखाकर वह उसे ब्लैकमेल करता है फिलहाल पुलिस महिला से पूछताछ कर रही है। आत्महत्या का प्रयास कर रही युवती का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ये भी पढ़ें -चित्रकूट : गहराता जा रहा है एक्सप्रेसवे से हवाई पट्टी लिंक रोड का मामला, ग्रामीणों ने कही ये बड़ी बात
