पीलीभीत: रातोंरात कैसे कर दिया पेड़ों का सफाया..डिप्टी डायरेक्टर और सिटी मजिस्ट्रेट ने बाग में पहुंचकर की पड़ताल

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

पीलीभीत, अमृत विचार। शहर में टनकपुर हाईवे से सटे इलाके में मंगलवार रात आम के पेड़ों का कटान किया गया था। बाग को काटने के लिए उद्यान विभाग की रिपोर्ट पर तत्कालीन डीएफओ संजीव कुमार ने अनुमति दी थी। अगले दिन मामला संज्ञान में आने के बाद अधिकारियों के  निर्देश पर कटान को रुकवा दिया गया था। उस दौरान जमीन के वक्फ संपत्ति होने का मामला प्रकाश में आने पर डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार ने अल्पसंख्यक विभाग से जमीन से संबंधित रिपोर्ट तलब की थी। 
                        
अल्पसंख्यक विभाग की पड़ताल में भूमि वक्फ संपत्ति न होना पाया गया था। वहीं इस पूरे मामले में प्रशासन जमीन पर दावा करने वालों और कटान कराने वालों की भी पड़ताल कर रहा है। डीएम ने इस पूरे प्रकरण की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित करते हुए दो दिन में जांच रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। शनिवार को पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने मौके पर पहुंचकर जांच की। 

जांच के दौरान उन्होंने पेड़ कटान की अनुमति, भूमि की श्रेणी समेत अन्य बिंदुओं पर जांच की। काटे गए पेड़ों की भी गिनती कराई गई। इस दौरान उन्होंने सामाजिक वानिकी के डीएफओ आरके सिंह से भी इस बाबत जानकारी ली। इधर सिटी मजिस्ट्रेट सुनील कुमार सिंह ने भी कई बिंदुओं पर जानकारी की। फिलहाल दोनों अधिकारी तैयार रिपोर्ट को सोमवार को डीएम को सौंपा जाएगा। सूत्रों की मानें तो इस मामले में एक्शन होना तय है।

ये भी पढे़ं- पीलीभीत: देर रात चीनी मिल पहुंचे अधिकारी और कराई कांटा-बांट की जांच, अन्य व्यवस्थाएं भी कीं चेक

 

संबंधित समाचार