बरेली: पंजाब मेल में यात्री की अचानक बिगड़ी तबीयत, मौत

बरेली: पंजाब मेल में यात्री की अचानक बिगड़ी तबीयत, मौत

बरेली, अमृत विचार। पंजाब मेल में एक यात्री की अचानक तबीयत बिगड़ गई। यात्री को बरेली जंक्शन पर ट्रेन से उतारकर अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

जिला आजमगढ़ के थाना जहानागंज के गांव सोनपुर निवासी संजय यादव अपनी पत्नी सोनम के साथ जालंधर से वाराणसी जा रहे थे। सोनम ने बताया कि वह पति के साथ पंजाब मेल में कोच एस 6 में जा रही थीं। पति को किडनी की बीमारी थी और उनकी डायलिसिस हो रही थीं। रामपुर के पास उनकी तबीयत खराब हो गई। यात्रियों की मदद से उनको ट्रेन से बरेली जंक्शन पर उतारा गया। 

एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि यात्री संजय को किडनी की बीमारी थी। अस्पताल में डाक्टरों के मृत घोषित करने के बाद परिवार के लोग उनका शव लेकर गांव चले गए।

ये भी पढे़ं- बरेली: उत्तरायणी मेले की तैयारियों की समीक्षा, सात जनवरी को भूमि पूजन