Kanpur Dehat: पुलिस मुठभेड़ में लूट का दूसरा आरोपी गिरफ्तार, तमंचा, कारतूस और लूट के रुपये बरामद
कानपुर देहात। सिकंदरा थाना क्षेत्र में बीती 21 दिसंबर को महिला के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने दिल्ली से दूसरे आरोपी अक्षय को पकडा था। अपराधी को लेकर पुलिस रविवार देर शाम करीब व सिकंदरा थाना क्षेत्र के इंडियन आइल के सामने मुरलीपुर मोड़ पर आरोपी के साथ माल बरामद करने गई थी। तभी आरोपी अक्षय ने माल बरामद के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्यवाही में आरोपी घायल हो गया।
वहीं आरोपी की फायरिंग में सिपाही पुष्पेंद्र भी घायल हो गया। सिकंदरा सीओ तनु उपाध्याय ने बताया कि महिला से लूट के एक आरोपी लकी को पहले पकडा जा चुका है। रविवार देर शाम मुठभेड़ में घायल दूसरे आरोपी अक्षय के पास से एक तमंचा, कारतूस व लूट के रुपये बरामद किए गए हैं।
ये भी पढे़ं- Kanpur Dehat Crime: पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़... एक के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार, आरोपी पर 20 मुकदमे दर्जं
