हैदराबाद: आवारा कुत्ते के ‘हमले’ में चार माह के बच्चे की मौत, माता-पिता गए थे झोपड़ी में पालने में छोड़ मजदूरी करने 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

हैदराबाद। हैदराबाद के शैकपेट इलाके में आवारा कुत्ते के ‘‘हमले’’ में लगी चोटों के कारण चार महीने के एक बच्चे की मौत हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना आठ दिसंबर को हुई, जब बच्चे के माता-पिता उसे झोपड़ी में एक पालने में छोड़कर मजदूरी करने के लिए चले गए थे।

एक निकाय अधिकारी ने बताया कि जानकारी के अनुसार, तीन आवारा कुत्ते झोपड़ी के पास गए और उनमें से एक कुत्ता बिना दरवाजे वाली झोपड़ी के अंदर चला गया और बच्चे के चेहरे तथा माथे पर काट लिया। अधिकारी ने कहा कि बच्चे को बाद में यहां एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान रविवार को उसकी मौत हो गई।

लड़के के माता-पिता मूल रूप से तेलंगाना के महबूबनगर जिले के रहने वाले हैं। इसी साल 19 फरवरी को ऐसी ही एक घटना में शहर के अंबरपेट में आवारा कुत्तों के झुंड ने चार साल के एक लड़के पर हमला कर उसे मार डाला था। 

ये भी पढ़ें - फ्रांस से 300 से अधिक यात्रियों को लेकर मुंबई हवाई अड्डे पर रात में उतरेगा विमान

संबंधित समाचार