लखीमपुर-खीरी: रघुनाथ पुरवा में तीसरे दिन हालात सामान्य, दो युवक दबोचे
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार: सदर कोतवाली की ग्राम पंचायत हसनापुर के मजरा रघुनाथ पुरवा में तीसरे दिन गांव के हालात सामान्य तो हो गए, लेकिन दोनों पक्षों के बीच तनाव अभी भी है। उधर पुलिस ने इस हत्याकांड में दो लोगों को हिरासत में लिया हैं, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है।
ग्राम पंचायत हसनापुर मजरा रघुनाथ पुरवा निवासी ग्राम प्रधान सुनीता देवी का जमीन को लेकर पारिवारिक विवाद चल रहा है। बुधवार को हुए विवाद के बाद से गायब ग्राम प्रधान के भाई विवेक की हत्या कर दी गई थी। उसका तीसरे दिन शव गांव के ही निकट गन्ने के खेत में बरामद हुआ था।
शव मिलने के बाद जहां गांव में तनाव व्याप्त हो गया था। वहीं परिवार वालों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ख़ूब हंगामा किया था। घर में शव रखकर धरने पर बैठ गए थे। गांव में उपजे तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। इससे गांव में सन्नाटा पसर गया था।
धीरे धीरे तीसरे दिन गांव के हालात सामान्य हो गए हैं। इस पर गांव से पुलिस फोर्स हटा ली गई है। हालांकि हल्का सिपाही लगातार निगरानी रखे हुए हैं। पुलिस बल हटने के बाद से गांव में सोमवार को काफी चहल पहल रही। हालांकि अभी दोनों पक्षों के बीच तनाव बरकरार होना बताया जा रहा है।
पुलिस ने दो युवकों को दबोचा, पूछतांछ शुरू
सदर कोतवाली पुलिस ने ग्राम रघुनाथ पुरवा में हुई विवेक वर्मा हत्याकांड की जांच तेज कर दी है। पुलिस पारिवारिक विवाद के साथ ही अन्य एंगिल पर भी गहराई से अपनी जांच कर रही है। सदर कोतवाली के भरोसेमंद सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ कर रही है, लेकिन अभी तक कुछ साफ नहीं हो सका है। उधर नामजद एक आरोपी भी पुलिस की हिरासत में है, पुलिस उससे भी पूछताछ कर रही है।
हत्या का मामला है। पुलिस पारिवारिक विवाद के साथ ही अन्य बिन्दुओं पर भी गहराई से जांच कर रही है। कुछ संदिग्ध लोगों को पूछताछ के लिए लाया गया है। जिनसे पूछताछ की जाएगी। अभी जांच चल रही है। जल्द ही हत्याकांड का खुलासा किया जाएगा---चंद्रशेखर सिंह प्रभारी निरीक्षक सदर।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: जमीन में बिछे पियाल के पास रखी मोमबत्ती से लगी आग, मासूम की जलकर मौत
