रुद्रपुर: किसान मेले की तैयारियों को लेकर कुलपति ने ली बैठक

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। पंतनगर विवि सभागार में किसान मेला सलाहकार समिति की बैठक कुलपति डॉ. मनमोहन सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई। जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी नौ से 12 मार्च को 115वां अखिल भारतीय किसान मेला 2024 आयोजित किया जाएगा।

सोमवार को हुई बैठक में किसान मेले से संबंधित किसान मेले में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के लिए समितियों का निर्धारण, किसान गोष्ठी के दौरान वैज्ञानिकों के व्याख्यान, कई शोध केंद्रों पर किसानों का भ्रमण, प्रगतिशील कृषकों को सम्मान, स्टाल धारकों को पुरस्कार वितरण, मेले के सफल आयोजन के लिए प्रस्तावित बजट आदि पर चर्चा हुई।इस दौरान कुलपति ने अधीनस्थों को आदेशित किया कि किसान मेले को लेकर सभी को दायित्व भी सौंपे जाए।

ताकि आयोजन के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। कहा कि किसान मेला किसानों के लिए महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि जहां किसानों को आसानी से कृषक संबंधी उत्पाद मुहैया होते है। वहीं शोधकर्ताओं को भी प्रगतिशील किसानों से उत्तम खेती की जानकारी मिल सकती है।

संबंधित समाचार