रामपुर: पेट्रोल पंप पर कर्मचारी की पिटाई, पैसे मांगने पर किया हमला... दो पर रिपोर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

रामपुर,अमृत विचार। पेट्रोल पंप पर तेल डलवाने गए दो युवकों ने कर्मचारी को पीटकर घायल कर दिया। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। स्वार थाना क्षेत्र के गांव नानकार निवासी आकाश का कहना है कि 26 दिसंबर को तहसील स्वार के सामने स्थित इंडियन पेट्रोल पंप पर ड्यूटी कर रहा था। 

इस दौरान दो लोग कार से आए, उसके बाद  कार में  तीन हजार कर तेल डलवाया। पैसे मांगने पर मारपीट करके बुरी तरह से घायल कर दिया। शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी सुहैल और बाबर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता को जलाने का प्रयास, 11 पर रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार