अमूल कंपनी के दुग्ध वाहन का अगला पहिया फटा, अनियंत्रित होकर पलटी गाड़ी, बहा 37 कैन दूध
राजगढ़, मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर स्थित सोनबरसा गांव के पास बुधवार दोपहर अमूल कंपनी की पिकअप वैन का अगला पहिया ब्लास्ट हो जाने से अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पलट गई। इसके बाद आसपास के ग्रामीण जुट गए।
बाद में कंपनी की एक दूसरी गाड़ी आई और बचे हुए अमूल दूध को उठा करके ले गई। बताया गया कि चालक सेमराबरहो निवासी गोलू को हल्की चोट पहुंची है। जानकारी के मुताबिक आमूल की गाड़ी हर रोज सेमराबरहो सहित विभिन्न क्षेत्रों से अमूल दूध की डिलीवरी करने कोन गढ़वा दुग्ध डेरी पर जा रहा था।
रास्ते में सोनबरसा गांव के समीप पिकअप वैन का अगला टायर ब्लास्ट हो गया, जिससे पिकअप वैन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। पिकअप वैन में कुल 37 कैन दूध से भरा हुआ था। जो सड़क पर पूरी तरह से बह नष्ट हो गया।
