अभिनेता और DMDK पार्टी के चीफ विजयकांत का निधन, कोविड पॉजिटिव होने के बाद अस्पताल में थे भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। एक्टर और DMDK पार्टी के चीफ विजयकांत का निधन हो गया है। वह 71 वर्ष के थे। पार्टी के अनुसार, उनका कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया था और सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था। 

देसिया मुरपोक्कू द्रविड़ कषगम (डीएमडीके) के संस्थापक और गुजरे जमाने के लोकप्रिय तमिल अभिनेता विजयकांत का बृहस्पतिवार को चेन्नई के एक अस्पताल में निधन हो गया।

‘मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स एंड ट्रॉमेटोलॉजी (एमआईओटी) इंटरनेशनल’ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘विजयकांत को निमोनिया के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था इसके बाद से वह वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे। चिकित्सकर्मियों के प्रयासों के बावजूद 28 दिसंबर 2023 की सुबह उनका निधन हो गया।’’

विजयकांत को, उनकी उदारता के लिए उनके प्रशंसक ‘‘करुप्पु एमजीआर’’ कहते थे। वह लंबे समय से अस्वस्थ थे और पिछले चार-पांच वर्षों से राजनीति से लगभग दूरी बनाए हुए थे। उनकी पत्नी प्रेमलता ने 14 दिसंबर को औपचारिक रूप पार्टी की कमान संभाली और यहां पार्टी की एक बैठक में उन्हें महासचिव घोषित किया गया।

‘मद्रास इंस्टीट्यूट ऑफ ऑर्थोपेडिक्स एंड ट्रॉमेटोलॉजी (एमआईओटी) इंटरनेशनल’ अस्पताल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘विजयकांत को निमोनिया के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था इसके बाद से वह जीवन रक्षक प्रणाली पर थे। चिकित्साकर्मियों के प्रयासों के बावजूद 28 दिसंबर 2023 की सुबह उनका निधन हो गया।’’

विजयकांत ने 2011 के विधानसभा चुनावों में अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के साथ गठबंधन किया और जयललिता के नेतृत्व वाले गठबंधन ने चुनाव जीता। उस वक्त डीएमडीके संस्थापक राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता चुने गए।

इससे पहले पार्टी ने एक विज्ञप्ति में कहा था कि विजयकांत में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है और उन्हें सांस लेने में दिक्कत होने के कारण जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा गया है। अस्पताल के बुलेटिन में बताया कि वह निमोनिया से पीड़ित थे। अस्पताल के सूत्रों ने कहा कि पार्टी ने नमूनों के दूसरे दौर के जांच परिणाम आने से पहले ही बयान जारी किया था।

ये भी पढ़ें- कोविड-19 के नए वैरिंट ने दिल्ली में दी दस्तक, JN.1 का पहला मामला आया सामने, दहशत में लोग

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

यूपी में प्रदूषण को लेकर सरकार सख्त, विभागों को किया तलब, सात विभागों को देनी होगी रिपोर्ट
डिप्लोमा चिकित्सक भी बनेंगे शिक्षक, बढ़ेंगी DNB की सीटें... प्रदेश के 100 सरकारी अस्पतालों में शुरू होंगे पाठ्यक्रम
UP में AI सिटी से डिफेंस से लेकर एनर्जी तक का मेगा प्लान, CM योगी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन की बैठक में बड़े निवेश प्रस्तावों पर सहमति
Good News: अयोध्या के दो अस्पतालों में बढ़ेंगे संसाधन और उपकरण, जारी हुआ 2.5 करोड़ का बजट
लोधी समाज की हुंकार: 'नेतृत्व करेंगे, दिशा देंगे और निर्णायक भूमिका निभाएंगे', रामभक्ति और राष्ट्रधर्म के साथ मनाया गया स्थापना दिवस