मुरादाबाद : खेत में मिले दंपती के शव, हत्या व आत्महत्या में उलझी गुत्थी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

गांव मल्लीवाला की घटना, देर शाम चारा लेने गए थे दोनों, ग्रामीणों ने किसान का शव पेड़ पर लटका देखा, पत्नी खेत में पड़ी मिली

कांठ (मुरादाबाद) अमृत विचार।  क्षेत्र के गांव मल्लीवाला में बुधवार देर शाम सीआरपीएफ कर्मी के माता-पिता के शव गन्ने के खेत में 30 मीटर की दूरी पर मिलने से सनसनी फैल गई। किसान का शव पॉपुलर के पेड़ के सहारे फंदे पर लटका मिला तो उसकी पत्नी पास में ही मृत मिली। ग्रामीणों ने हत्या करने की आशंका जताई है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। देर रात तक पुलिस टीम मौके पर जांच कर रही थी। 

ग्राम प्रधान के पति रामकिशन के अनुसार, गांव मल्लीवाला निवासी प्रेम सिंह (50) नगर की सीमा क्षेत्र के पास गांव मिश्रीपुर की मंडैयो में 10 वर्षों से अपने परिवार के साथ रह रहे थे। बुधवार शाम प्रेम सिंह पत्नी इन्द्रो देवी (45) के साथ अपने पैतृक गांव मल्लीवाला के जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गए थे। देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो उनके पुत्र दुष्यंत को चिंता हुई। उसने ने अपने भाई, जो सीआरपीएफ में दिल्ली में तैनात है को फोन कॉल करके माता-पिता के घर नहीं लौटने की सूचना दी। दोनों भाइयों ने फोन से ग्रामीणों से संपर्क किया। लेकिन, कोई जानकारी नहीं मिली। 

इस बीच अंधेरा होने पर ग्रामीणों ने प्रेम सिंह का शव पॉपुलर के पेड़ पर लटका हुआ और उनकी पत्नी का शव उन्हीं के खेत में लगभग 30 मीटर की दूरी पर पड़ा देखा। ग्रामीणों ने घटना की सूचना प्रधान के पति रामकिशन को दी। प्रधान के पति ने घटनास्थल पहुंचकर इस मामले की सूचना कांठ पुलिस को दी। सूचना के बाद थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह, सीओ अंकित तिवारी, एसपी देहात संदीप कुमार मीणा घटनास्थल पर पहुंच गए। उन्होंने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। हालांकि कुछ लोगों ने हत्या करने की आशंका जताई है। लेकिन दंपती की मौत की वजह हत्या या आत्महत्या है, यह स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। फिलहाल पुलिस दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही थी। 

प्रारंभिक जांच में प्रतित हो रहा है कि पति ने पत्नी को मारा है। इसके बाद उसने आत्महत्या कर ली। मामले की जांच की जा रही है। - एसएसपी, हेमराज मीना

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : दुकान बिक्री में 70 लाख का सौदा फिर धोखेबाजी कर 18 लाख हड़पे

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

खाद माफिया पर शिकंजा कसने की तैयारी... उर्वरक कालाबाजारी नहीं सामान्य अपराध, NSA के तहत कार्रवाई करने की बनी रूपरेखा
CM Yogi:जाति नहीं, जरूरत ही पात्रता का आधार... सीएम आवास योजना बनी सामाजिक परिवर्तन की मजबूत नींव
मदरसा नियुक्ति फर्जीवाड़े में प्रधानाचार्य समेत तीन पर FIR, मृतक आश्रित कोटे में दो बार लॉक डाउन में की गई नियुक्ति
नए साल में यूपी के युवाओं के लिए बंपर खुशखबरी: 1.5 लाख सरकारी नौकरियां आने वाली हैं, योगी सरकार ने बनाया रिकॉर्ड तोड़ प्लान
बहराइच में कथावाचक को गार्ड ऑफ ऑनर देने पर बवाल: DGP ने SP से मांगा जवाब, अखिलेश-चंद्रशेखर ने बताया 'संविधान पर हमला'