बदायूं: चोरी करके बेचने जा रहे थे बाइक, एक गिरफ्तार और दूसरा फरार
बदायूं, अमृत विचार। थाना अलापुर पुलिस ने चेकिंग के दौरान चोरी करके बाइक बेचने जाते शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है जबकि उसका साथी पुलिस को देखते ही फरार हो गया।
पकड़े गए बदमाश की निशानदेही पर पुलिस ने दिल्ली, नोएडा, बरेली और बदायूं से चोरी की छह बाइकें और एक स्कूटी बरामद की है। वह बाइक चोरी करने के बाद नंबर बदलता था और सस्ते दाम में बेचता था। उसके खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज हैं। गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत भी कार्रवाई हो चुकी है। पुलिस फरार हुए उसके साथी की तलाश कर रही है।
अलापुर थाने के प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह बुधवार की रात पुलिस बल के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। मुखबिर ने दो संदिग्ध लोगों के चोरी की बाइक लेकर अलापुर की ओर आने की सूचना दी। बताया कि वह लोग चोरी की बाइक बेचने जा रहे हैं। प्रभारी निरीक्षक, उपनिरीक्षक राकेश सिंह चौहान व राजीव सिंह ने पुलिस बल के साथ ककराला तिराहे पर चेकिंग अभियान शुरू कर दिया।
तकरीबन आधा घंटे के बाद एक बाइक पर दो युवक बदायूं से ककराला की ओर आते नजर आए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो बाइक पर पीछे बैठा बदमाश भाग गया। दूसरे ने बाइक वापस मोड़कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने दौड़कर उसे पकड़ लिया। बाइक पर नंबर नहीं था। उससे बाइक के कागज मांगे लेकिन वह नहीं दिखा सका। उसने अपना नाम थाना उसावां क्षेत्र के गांव गिलटैय्या निवासी मनोज बताया।
पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह बाइक उसने कुछ दिन पहले चोरी की थी। जिसे बेचने के लिए दातागंज जा रहे थे। फरार हुआ उसका साथी उसके गांव निवासी गुड्डू बताया। पुलिस की सख्ती पर उसने बताया कि वह कई जिलों से चोरी बाइकें चोरी कर चुका है जो उसके घर में खड़ी हैं। पुलिस उसके घर पहुंची और छह बाइक व एक स्कूटी बरामद की। वह बहुत शातिर है।
उसके खिलाफ थाना उसहैत, उसावां में 2016 से 2023 तक चोरी, आबकारी अधिनियम, कूटरचना की रिपोर्ट दर्ज हो चुकी हैं। 2018 में उसहैत पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज की थी। प्रभारी निरीक्षक धनंजय सिंह ने बताया कि मनोज और गुड्डू के खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी समेत विभिन्न मामलों की रिपोर्ट दर्ज की गई है। पकड़े गए ऑटोलिफ्टर को जेल भेजा है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कांस्टेबल गोपाल त्यागी, मुकेश, शहंशाह खान, विनीत, सत्यवीर, सुमित पुंडीर व पंकज रहे।
ये भी पढे़ं- बदायूं: पोषाहार तैयार करने को छह विकास खंडों में लगे प्लांट
