मुरादाबाद: महिला की गला दबाकर की गई थी हत्या, पति ने लटककर दी जान

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई पुष्टि, रामगंगा नदी के पास दोनों का हुआ अंतिम संस्कार, गांव मल्लीवाला के जंगल में मिले थे दंपती के शव, पत्नी की हत्या कर खुदकुशी करने का दावा

मुरादाबाद/कांठ, अमृत विचार। कांठ थाना क्षेत्र के गांव मल्लीवाला के जंगल में बुधवार रात दंपती के शव मिले थे। गुरुवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की मौत की वजह साफ हो गई। इसमें किसान की लटकने और उसकी पत्नी की गला दबने से मौत होने की पुष्टि हुई है। दोपहर बाद रामगंगा नदी के पास बड़े बेटे दुष्यंत ने माता-पिता की चिताओं को मुखाग्नि दी। उधर, पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू दी है।

गांव अकबरपुर चैंदरी की प्रधान नारायणी देवी के पति बाल किशन के अनुसार, किसान प्रेम सिंह सैनी गांव दरियापुर के मूल निवासी थे। वह 2006 से मौढ़ा पट्टी गुलड़िया में परिवार के साथ रहने लगे थे। उनका छोटा बेटा टीकम सिंह दिल्ली में सीआरपीएफ में कोबरा कमांडो है। बड़ा बेटा दुष्यंत किसान है। उनकी 25 बीघे कृषि भूमि गांव दरियापुर के समीपवर्ती गांव मल्लीवाला में है। बुधवार दोपहर प्रेम सिंह सैनी पत्नी इंद्रो देवी के साथ खेत पर चारा लेने गए थे। लेकिन देर शाम तक दोनों घर नहीं लौटे थे। इसके बाद दुष्यंत ने गांव मिश्रीपुर में अपनी ससुराल वालों को फोन कर माता-पिता के घर न लौटने की जानकारी दी थी। 

दुष्यंत ने माता-पिता को खोजने के लिए ससुराल वालों से कहा कि आप अपनी तरफ से मेरे गांव की तरफ खोजते हुए आओ और हम भी इधर से आपके गांव की तरफ निकल रहे हैं। इसके बाद दुष्यंत मौके पर पहले पहुंचा था। लेकिन, गन्ने के खेत में अकेले प्रवेश करने की उसकी हिम्मत नहीं हो रही थी। कुछ देर में उसके ससुराल वाले आ गए थे। इसके बाद वह लोग गन्ने के खेत में घुसे तो देखा दो खेतों के बीच की मेड़ पर पापुलर के पेड़ के सहारे अंगोछे के बने फंदे से उसके पिता का शव लटका था और उसकी मां का शव 20 मीटर दूर खेत में पड़ा देखा था।

 रास्ते से करीब 10 मीटर अंदर गन्ने के खेत में मोपेड पड़ी थी। उधर, ग्रामीणों ने किसान द्वारा पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के बाद फंदे से लटककर आत्महत्या करने का दावा किया है। हालांकि किसान ने यह कदम क्यों उठाया, यह वजह साफ नहीं है। उधर, माता-पिता की मौत की सूचना के बाद टीकम बुधवार रात ही दिल्ली से आ गया था। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने दोनों का अंतिम संस्कार कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह ने बताया कि प्रेम सिंह कोई भूमि विवाद या रंजिश नहीं थी। फिर किन कारणों से दोनों की मौत हुई। दोनों की मौत की वजह आत्महत्या अथवा हत्या हो सकती है। इस मामले में अभी तक कोई तहरीर नहीं आई है। लेकिन वह अपने स्तर से मामले की जांच कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : खेत में मिले दंपती के शव, हत्या व आत्महत्या में उलझी गुत्थी

संबंधित समाचार