अमरोहा : कृष्णा मेडिकल स्टोर से लाखों रुपये की एक्सपायर्ड दवाएं बरामद, ड्रग्स विभाग का छापा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अमरोहा, अमृत विचार। गुरुवार को एडीएम सुरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन (एफएसडीएम) की टीम ने शहर की गांधी मूर्ति स्थित कृष्णा मेडिकल स्टोर पर छापामार कार्रवाई की। इस दौरान मेडिकल स्टोर से भारी मात्रा में एक्सपायर्ड दवाएं बरामद हुईं। इस कार्रवाई से अन्य मेडिकल संचालकों में खलबली मच गयी। कार्रवाई देर रात तक जारी रही ।

एडीएम सुरेंद्र सिंह को गुरुवार को सूचना मिली थी कि गांधी मूर्ति के पास कृष्णा मेडिकल स्टोर पर एक्सपायर्ड दवाओं की बिक्री की जा रही है। सूचना पर एडीएम प्रशासन ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की निरीक्षक रूची बंसल ने टीम के साथ मेडिकल स्टोर पर छापा मारा। छापेमार कार्रवाई के दौरान वहां से एक्सपायर्ड दवाएं बरामद हुईं। विभागीय अधिकारियों ने एक्सपायर्ड दवाएं बरामद कर आगे की कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। रूची बंसल ने बताया कि मेडिकल स्टोर और उसके गोदाम में रखी अधिकांश दवाएं एक्सपायर्ड ही मिली हैं। 

दवाओं की कीमत का अभी आकलन नहीं किया हैं। संभव है कि बरामद हुईं दवाओं की कीमत 20 लाख रुपये है। सही मूल्य कार्रवाई पूरी होने के बाद ही ज्ञात हो सकेगी। उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई में रामपुर जनपद की टीम के अधिकारी एवं कर्मचारी लगे हैं। टीम ने मेडिकल स्टोर से भी दवाओं को जब्त किया है। जिनकी कीमत 40 हजार रुपये आकी जा रही हैं। इस कार्रवाई से नगर के अन्य मेडिकल संचालकों में खलबली मची रही। बताया जाता है कि कृष्णा मेडिकल स्टोर पर पिछले काफी समय से एक्सपायरी दवाईयों की बिक्री की जा रही थी।

ये भी पढ़ें :- केशव का स्वच्छता अभियान सुखद संदेश : नृत्य गोपाल दास

संबंधित समाचार