हल्द्वानी: स्कूटी सही से चलाने को टोका तो सादी वर्दी में पत्नी साथ जा रहे पुलिस कांस्टेबल पर युवकों ने छोड़ा हाथ और कुत्ता...

हल्द्वानी: स्कूटी सही से चलाने को टोका तो सादी वर्दी में पत्नी साथ जा रहे पुलिस कांस्टेबल पर युवकों ने छोड़ा हाथ और कुत्ता...

हल्द्वानी, अमृत विचार। दो भाईयों ने पुलिस कांस्टेबल और उसकी पत्नी को बीच सड़क रोककर उनके साथ अभद्रता की। साथ ही पति को पीटा। भीड़ ने आरोपियों को पकड़ लिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

थाना मुखानी में तैनात अनीस अहमद ने मुखानी थाना को दी तहरीर में कहा कि शुक्रवार को वह अपनी पत्नी के साथ दिन में 11 बजे स्कूटी से फतेहपुर से महिला चिकित्सालय हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। तभी पीछे से आ रही स्कूटी पर सवार दो युवकों ने उनकी स्कूटी को ऊंचापुल रामलीला ग्राउंड के सामने रूकवा दिया।

युवकों की स्कूटी के आगे फूटरेस्ट पर कुत्ता भी बैठा था। दोनों ही युवक पुलिस कांस्टेबल (घटना के समय सादी वर्दी में) और उसकी पत्नी को गंदी-गंदी गाली देने लगे और हल्द्वानी की तरफ भाग गए। जब स्कूटी से पुलिस कांस्टेबल ने दोनों का पीछा किया तो दोनों आरोपी उसी स्कूटी पर ही सवार मुखानी चौराहा के पास मिले। पुलिस कांस्टेबल ने दोनों से अभद्रता का कारण पूछा तो दोनों ही आरोपी कांस्टेबल को पीटने लगे।

यहां तक की बीच-बचाव करने आई पीड़ित की पत्नी को भी चोटें आईं। यहां तक एक आरोपी ने अपने हेलमेट से कांस्टेबल अनीस के सिर पर कई बार वार किए। जिससे उसके सिर से खून निकलने लगा। हंगामा होता देख वहां भीड़ जमा हो गई और भीड़ ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। भीड़ को देखकर दोनों ही आरोपियों का जोश भी ठंडा हो गया। आरोपियों ने अपना नाम रजत मेहता (29) और सारस्वत सिंह पुत्र हेमंत कुमार निवासी लोहरियासाल तल्ला बताया।

दोनों ही युवकों ने अपनी स्कूटी पर बैठा कुत्ता भी कांस्टेबल के ऊपर छोड़ दिया। गनीमत है कि कुत्ता कांस्टेबल को काट नहीं पाया। पता चला है कि दोनों युवकों ने पुलिस को बताया कि अनीस ने उन्हें राह चलते टोका था। जिस वजह से दोनों ही युवक नाराज थे। घटना के वक्त कांस्टेबल वर्दी में नहीं था। शायद इस वजह से भी दोनों ही युवकों को ये नहीं पता था कि वह जिस व्यक्ति के साथ अभद्रता और मारपीट कर रहे हैं वह पुलिस में है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया।

ताजा समाचार

गलन भरी सर्दी से लोग परेशान, मौसम विभाग ने Kanpur में इस दिन बूंदाबादी की जताई आशंका...
विराट कोहली ने खुद मुझसे पूछा कि तुमको बैट चाहिए, मैंने बोला हां भैया...फॉलोऑन बचाकर हीरो बने आकाश दीप ने किया खुलासा
बहराइच: गैस सिलेंडर लीकेज से मकान में बलास्ट...रेलिंग टूटी, महिला झुलसकर हुई घायल
IND-W vs IRE-W : स्मृति मंधाना बोलीं- विश्व कप की तैयारी शानदार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ साल बनाना होगा
चुनाव प्रचार में AI के इस्तेमाल पर निर्वाचन आयोग ने जारी किया परामर्श 
Unnao में चचेरी बहन ने चिढ़ाया तो मार डाला: सिर पर चार किलो वजनी हथौड़ा मारा, 'पागल' कहने पर गुस्साया था युवक