बहराइच में खलिहान की जमीन पर बनवा दिया आरआरसी सेंटर, ग्रामीणों में नाराजगी
बहराइच, अमृत विचार। जनपद के ग्राम पंचायत राजापुर कला में ग्राम प्रधान और सचिव ने खलिहान की जमीन पर आरआरसी सेंटर का निर्माण करवा दिया है। इसका ग्रामीण विरोध कर रहे हैं इसके बावजूद केंद्र पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। नियम विरुद्ध कराए गए कार्य की बीडीओ ने जांच कराने की बात कही है।
जिला प्रशासन और सरकार की ओर से स्पष्ट आदेश है कि खलिहान, शमशानघाट, कब्रिस्तान, धोबीघाट और प्राथमिक विद्यालय की जमीन पर कोई सरकारी निर्माण नहीं हो सकता है। इसके बाद भी ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारी सरकार के आदेशों की अवहेलना कर रहे हैं। बलहा विकासखंड के ग्राम पंचायत राजापुर कला में पंचायती राज विभाग की ओर से आरआरसी सेंटर (कूड़ा घर) के निर्माण को मंजूरी मिली थी। जिसके लिए सरकार की ओर से 5 लाख से अधिक का बजट भी जारी किया गया था। सरकार के आदेश पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मनोज कुमार ने ग्राम समाज की जमीन के बजाय खलिहान की जमीन निर्माण कार्य के लिए आवंटित कर दी। इसके बाद पंचायती राज विभाग से ग्राम पंचायत राजापुर कला के मजरा रामपुर झगड़वा में लाखों की लागत से आरआरसी सेंटर का निर्माण शुरू हो गया।
ग्रामीणों ने इसका विरोध किया इसके बाद भी ग्राम प्रधान और सचिव ने एक न सुनी। कूड़ा घर अब बनकर तैयार हो गया है इसको लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। सभी ने खंड विकास अधिकारी और जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में खंड विकास अधिकारी संदीप कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि खलिहान की जमीन पर आरआरसी सेंटर का निर्माण नहीं होनी चाहिए। ग्राम प्रधान ने जो जगह दिया होगा, उसी पर निर्माण हुआ है। इसकी जांच कराई जाएगी, इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीण करते थे सार्वजनिक कार्यक्रम
गांव में स्थित खलिहान की जमीन पर ग्रामीण सार्वजनिक कार्यक्रम करते थे। शादी विवाह के अलावा पूजन, धान, गेहूं की मड़ाई और दवाई भी करते थे। लेकिन आरआरसी सेंटर बनने से सबकुछ प्रभावित हो गया है।
ये भी पढ़ें -पहली बार सुल्तानपुर में निकला बहनों का पथ संचलन, पुष्पवर्षा से हुआ स्वागत
