ISRO जनवरी में रचेगा इतिहास, PSLV-C58-XPoSat मिशन की 25 घंटे की उल्टी गिनती शुरू

ISRO जनवरी में रचेगा इतिहास, PSLV-C58-XPoSat मिशन की 25 घंटे की उल्टी गिनती शुरू

चेन्नई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) नए साल की शुरुआत एक नए मिशन के साथ करने जा रहा है। इसरो के नए मिशन पीएसएलवी-सी58/एक्सपीओसैट, एक्स-रे पोलारिमीटर उपग्रह, 10 अन्य पेलोड के प्रक्षेपण के लिए 25 घंटे की उलटी गिनती रविवार सुबह श्रीहरिकोटा के अंतरिक्ष बंदरगाह पर शुरू हुयी। 

इसरो से जुड़े सूत्रों ने बताया कि 25 घंटे की उलटी गिनती आज सुबह 08.10 बजे शुरू हुयी। इसरो ने कहा, "एक जनवरी, 2024 को सुबह 09.10 बजे प्रक्षेपित होने वाले मिशन के लिए 25 घंटे की उलटी गिनती भारतीय समय अनुसार आज सुबह 08.10 बजे शुरू हो गयी। इसरो ने बताया है कि लॉन्च ऑथराइजेशन बोर्ड और मिशन रेडीनेस रिव्यू कमेटी द्वारा मिशन को मंजूरी मिलने के बाद उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 

इसरो के अनुसार उलटी गिनती के दौरान चार चरणों वाले वाहन में प्रणोदक भरने का कार्य होगा, जिसमें ठोस और तरल ईंधन हैं। इसरो के सूत्रों ने शनिवार को कहा कि 44.4 मीटर लंबा पीएसएलवी-सी58, (अपनी 60वीं उड़ान में और डीएल संस्करण के तहत चौथे) 260 टन के भार के साथ सोमवार को शार रेंज से सुबह 09.10 बजे पहले लॉन्च पैड से उड़ान भरेगा। 

इस तरह से इसरो 2023 में चंद्रयान-3 और सूर्य अन्वेषण मिशनों के सफल और ऐतिहासिक घटनाक्रम के बाद 2024 में पीएसएवी-सी58/एक्सपीओसैट मिशन के प्रक्षेपण के लिए पूरी तरह तैयार है।

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में दस्ताने बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, छह लोगों की मौत

ताजा समाचार

Iran: 'दुख की घड़ी में ईरान के साथ खड़ा है भारत', राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के निधन पर पीएम मोदी ने जताया शोक
Kanpur Accident: तेज रफ्तार कार हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी...तीन की मौके पर मौत व दो घायल, परिजन रो-रोकर हुए बेहाल
Video: मतदान कर बोले सुधांशु त्रिवेदी-अबकी बार अपने ही गढ़ में हारेंगे राहुल और अखिलेश 
अल्पसंख्यकों के खिलाफ कभी नहीं बोला, लेकिन किसी को ‘खास नागरिक’ स्वीकार करने को तैयार नहीं: PM मोदी 
सुलतानपुर: डिवाइडर से टकरा पलटी कार, एक की मौत, पांच घायल
Farrukhabad: सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ट्टीट करने पर फर्जी मतदान करने वाला किशोर गिरफ्तार...पुनर्मतदान के लिए निर्वाचन आयोग को पत्र लिखा